प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से निखरती है प्रतिभा : धर्मदेव यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2023
282


गाजीपुर। समता इंटर कालेज सादात के खेल मैदान पर आयोजित नौवें स्व. कवलपत्ती स्व. कालीचरण (के.डी.के.वाई.)  स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव ने रविवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होने खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और अपने उद्बोधन के जरिये उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होँने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में हार और जीत का नहीं प्रतिभाग करने का महत्व होता है। उद्घाटन मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी एनईआर ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाया। जवाब में वाराणसी सिगरा ने 101 रनों का विजय लक्ष्य 16 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन प्रोफेसर रणजीत सिंह पूर्व प्राचार्य समता महाविद्यालय, प्रबंधक समता महाविद्यालय व समता इंटर कॉलेज सभाजीत सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, अजीत सिंह ने किया। इस मौके पर मनीष यादव, रामेश्वर यादव (राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), रामधनी यादव ग्राम प्रधान मजुई, कमलेश विश्वकर्मा ग्राम प्रधान दौलत नगर, गुड्डू यादव ग्राम प्रधान परेवा, कैलाश यादव राकेश सिंह, रामदरस यादव, वीरेन्द्र सिंह, लल्लू सोनकर, राजेंद्र भरद्वाज, प्रोफेसर विंध्याचल सिंह यादव (पूर्व प्राचार्य), नंदू यादव, डॉ. रणवीर यादव, संजय बरनवाल, अखिलेश यादव, अवनी, संजय यादव, राकेश यादव, अरविंद, सत्यमोहन, अभय, अरुणेश आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?