राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2023
123

गाजीपुर : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में दिनांक 11.02.2023 को किया जाएगा। श्रीमती कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व की भांति माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित प्रकरण यथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 17.01.2023 को एक आवश्यक बैठक जनपद न्यायालय, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में सायं 04ः30 बजे आयोजित की गयी। जिसमें श्री राकेश कुमार.टप्प्ए नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, गाजीपुर, श्रीमती कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर,श्री अभिषेक भारती एस0पी0आर0ए0 ग्रामीण गाजीपुर, श्री सुशील लाल श्रीवास्तव मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर, श्री मनीष कुमार निषाद विद्युत विभाग गाजीपुर, श्री लालचन्द्र सरोज ई0ओ0 नगर पालिका गाजीपुर, श्री राम सिंह ए0आर0टी0ओ0 गाजीपुर, श्री पंकज उपाध्याय नायब तहसीलदार गाजीपुर, श्री संजय कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग गाजीपुर, श्री जितेन्द्र श्रम विभाग गाजीपुर व श्रीमती नेहा राय महिला कल्याण विभाग गाजीपुर उपस्थित हुए। बैठक में दिनांक 11.02.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?