जमानियाँ विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हज़ारों असहाय लोगों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का पावन पर्व

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 14, 2023
177

सेवराई :  (गाजीपुर ) तहसील क्षेत्र के सेवराई ग्राम स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र व जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में शनिवार को जमानियाँ विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हज़ारों असहाय व गुरबत में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों को दही, चुरा, खिचड़ी खिलाकर व सम्मान पूर्वक कम्बल का वितरण कर मकर संक्रान्ति का पावन पर्व मनाया।

ज्ञात हो कि विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह विगत 35 वर्षो से मकर संक्रान्ति का पर्व असहाय व छत्तविछत लोगों के साथ मना रहे है। कहाकि बनवासी समाज व असहाय लोगों का न कोई सपना है और न ही कोई अपना है। ऐसे लोग समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर है। आभाव के कारण ये लोग त्योहार भी ठीक ढंग से नहीं मना पाते है। ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान तभी आ सकता है जब समाज के प्रहरी अपने कर्त्तव्य का पालन करेगें। असहाय, गरीब, निर्धन, जरूरतमंद की सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त हो सकता है।

आज गरीब, किसान व मध्यमवर्ग हताश और उदास है। समाज का रचनात्मक विकास नहीं हो पा रहा है। महंगाई चरम पर पहुँच गई है। ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों में समरसता, उदारता स्थापित करना होगा, तभी इस समस्या से निजात मिल सकती है। समाजिक समरसता के द्वारा ही हताश चेहरों पर मुस्कान आ सकती है। वही उन्होंने कहाकि इस तरह के कार्य हर समर्थवान लोगो को करना चाहिए ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। इस दौरान स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें काशी नेत्रालय के वरिष्ठ चिकित्सक ने सैकड़ो कमजोर व बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया। विधायक ओमप्रकाश सिंह स्वास्थ्य कैम्प का निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खाँ, उर्मिलेश पाण्डेय, दुर्गा चौरसिया, टेटा सिंह, गिरीश राय, मेराज खाँ, रामप्रताप सिंह, उर्मिलेश पांडेय, औरंगजेब खान, मन्नू सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, अनिल यादव, मिथिलेश सिंह, सन्तोष सिंह, नागेश्वर, विपुल सिंह, इसरार खान, तौकीर, पप्पू इकबाल खान, सूर्य प्रकाश बिट्टू, सरताज खान, सरफराज खान, सरफ़ुद्दीन खान, तौकीर खाँ, मोहित गुप्ता, उमेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?