दहेज हत्या मामले में सांस ससुर एवं पति पर मामला दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 14, 2023
183

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव में शुक्रवार की दोपहर दहेज के लिए एक विवाहिता को जान से मार दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पिता द्वारा सास ससुर एवं पति के खिलाफ  दहेज हत्या की नामजद तहरीर दी गई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाई में जुट गयी ।

जानकारी अनुसार कैमूर भभुआ जनपद (बिहार) के फुल्ली कुदरा गांव निवासी रामध्यान कुम्हार ने अपनी पुत्री ज्योति (24)  का विवाह गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी सूरज प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति के साथ जून 2021 में बड़े धूमधाम से किया था । गहमर थाना में  मृतका के पिता रामध्यान कुम्हार द्वारा दिये गए लिखित तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी पुत्री के पति, सास एवं ससुर दहेज के समान के लिए उसको प्रताड़ित करते थे । शुक्रवार की शाम सूरज के मामा ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। सूचना के बाद जब लड़की के ससुराल देवल पहुंचा तो तो मेरी बेटी के शव को पुलिस चौकी देवल पर लिटाया गया था । मेरी पुत्री के गले में निशान थे । उन्होंने अपने पुत्री को गला दबाकर जान से मारने की आशंका सास किरण देवी,ससुर सुभाष प्रजापति, पति सूरज प्रजापति मेरी पुत्री को गला दबाकर जान से मार दी है । 

इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता रामध्यान कुम्हार के तहरीर पर पति सूरज प्रजापति, ससुर सुभाष प्रजापति एवं सास किरण देवी के खिलाफ धारा 3/4  डीपी एक्ट 498 ए एवं 304 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव के अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घर पर कोई नहीं है नामजदों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?