सनबीम स्कूल गाजीपुर में किया गया फायर माक ड्रिल का आयोजन

By: Tanveer
Jan 11, 2023
153

नगर स्थित सनबीम स्कूल महराजगंज में बुधवार को फायर माक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसका  मुख्य उद्देश्य आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करने के साथ-साथ किसी भी स्थान पर मानक संचालन प्रोटोकॉल का मूल्यांकन करना है. विशेष रूप से बड़े संगठनों, स्कूलों, स्थानों पर जहां खतरनाक सामग्री (रसायन, एसिड, एलपीजी) आदि का उपयोग किया जाता है. उन सब से अचानक घटने वाली घटनाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।  मॉक ड्रिल इस बात का पूरा प्रदर्शन है कि आपदा आने पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाए । यह संभावित त्रुटियों और जोखिमों की पहचान करता है। विभिन्न आपदा नियंत्रण विभागों के बीच समन्वय में सुधार करता है। यह दिखाता है कि ऊंची मंजिलों, इमारतों में फंसे लोगों को कैसे बचाया और बचाया जाए। इस माक ड्रिल मे बच्चों को विभिन्न प्रकार से लगने वाले आग से कैसे बचा जाय तथा उससे बचने के लिए किस उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है उसके बारे प्रशिक्षण और जानकारी दी गई।यह कार्यक्रम अग्निशमन विभाग के अधिकारी अनिरुद्ध जी के निरीक्षण में किया गया, जिसमें कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अग्निशमन उपकरणों का उपयोग कर प्रशिक्षण भी लिया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह जी ने बच्चों और विद्यालय के कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि हमारा विद्यालय इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर सबके लिए एक जानकारी देने और आग से बचने के लिए या जो भी प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। तथा जो कुछ भी उपकरणों की आवश्यकता है उसको विद्यालय में अधिक संख्या में उपलब्ध कराने के लिए भी संदेश दिये। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन सिंह जी, श्री प्रवीण सिंह जी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी जी, एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान जी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि को आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा अकाउंट मैनेजर अमित श्रीवास्तव जी एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह जी एक्टिविटी इंचार्ज आमिना खातून जी, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विनय उपाध्याय जी अकाउंटेंट आशीष तिवारी जी तथा   विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?