भाजपा का अनुशासित सिपाही हूँ, पार्टी का समर्थन होगा: रामकुमार सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 11, 2023
162

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उद्देश्य से क्षेत्र के 17 जनपदों में लगभग 80,000 स्नातक मतदाता बनवा कर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशिता/टिकट की मांग भी कर रहा  था। जिसके लिए आज 11 जनवरी दिन बुधवार को नामांकन पत्र खरीदने वाला था। परंतु संचार माध्यमों व समाचार पत्रों से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी ने देवेन्द्र प्रताप सिंह को पुन: अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। तो अब अपना नामांकन न करते हुए अपना समर्थन पूरी निष्ठा से भारतीय जनता पार्टी में रखते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशी को अपने पूरे समर्थकों के साथ समर्थन प्रदान करता  हूँ।

उक्त बातें गोरखपुर फैज़ाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार राम कुमार सिंह ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।उन्होने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोच्च है। मैं सदैव पार्टी के साथ था और रहूंगा। आगे पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी और निर्देश मिलेगा एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह कार्य करता रहूंगा।श्री सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबने जो अपना स्नेह तथा अमूल्य समय और समर्थन मुझे प्रदान किया और मतदाता बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा।

आप सब जब भी याद करेंगे हम आपके सुख दु:ख में सदैव उपस्थित होने का प्रयत्न करूंगा। पत्रकार वार्ता में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी, संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कहा कि अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने प्रत्याशी को भारी से भरी मतों से विजय दिलाकर लखनऊ भेजना है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त श्री सिंह के अनेकों समर्थक भी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?