जल निकासी के लिए सौंपा पत्रक

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2023
159

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय व्यवसायियों ने खंड विकास अधिकारी भदौरा राजेश कुमार श्रीवास्तव को पत्रक सौंपकर जल निकासी के लिए मांग की।

खंड विकास अधिकारी को दिए गए पत्रक में स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि भदौरा बस स्टैंड से लगाया यूनियन बैंक चौराहा बड़ी नहर तक सड़क के दोनों तरफ नाला तो बनाया गया है लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है साथ ही स्थानीय व्यवसायियों का जलजमाव के कारण व्यवसाय भी चौपट हो रहा है। आरोप लगाए कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों को कई बार समस्या से मौके अथवा लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। व्यापारियों ने पत्रक के माध्यम से बताया कि अगर रोड काटकर पाइप डालने की इजाजत दे दी जाए तो हम व्यवसाय खुद ही चंदा इकट्ठा करके पाइप डलवा कर जल निकासी सुनिश्चित कराएंगे। गौरतलब हो कि जलजमाव की समस्या वर्षों से बनी होने के कारण क्या तहसील मुख्यालय पर कोढ का खाज साबित हो रहा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं संबंधित सचिव को समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया है प्राथमिक तौर पर सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई करने का व्यवस्था कराएं जाएगा जल्दी समस्या का पूर्णतया हल करा दिया जाएगा। इस मौके विकास कुशवाहा दुलार गुप्ता विनोद गुप्ता,राजू जयसवाल, शोभनाथ जयसवाल,अखिलेश चौरसिया नंदलाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?