कप्तानगंज ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हुई भ्रष्टाचार की शिकार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 30, 2022
187

 पूर्व से विवाहित जोड़ों की पुनः कराई शादी और सरकारी धन का किया बंदरबाँट 

मामला दबाने के लिए जिम्मेदारों ने जोड़ो का बदला हाल मुकाम 

( संवाददाता)

बस्ती : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जनपद के विकास खण्ड कप्तानगंज में भ्रष्टाचार के चलते दम तोड़ने के कगार पर पहुँच चुकी है । पूर्व से विवाहित जोड़ो की पुनः शादी कराकर जिम्मेदार सरकारी धन का बंदरबॉट करने में मस्त हैं जबकि पात्र सुविधा शुल्क न अदा कर पाने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं ।

 जनपद मुख्यालय से विकास खण्ड कप्तानगंज की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्राप्त सूची की जब न्याय के प्रहरी अखबार ने अपनी टीम के साथ जमीनी पड़ताल शुरु की तो परिणाम चौकाने वाले आए । अभी तक की पड़ताल में दर्जनों ऐसे मामले प्रकाश में आए जिनमें उन जोड़ो की शादी एक , दो साल पहले हो चुकी है केवल योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से ब्लाक मुख्यालय पुनः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  में जाकर शादी किए हैं और योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जिम्मेदारों ने इनसे 5 हजार से लेकर 15 हजार तक का सुविधा शुल्क ऐंठे हैं ।

मामले के जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार छिपाने के उद्देश्य से विवाहित जोड़ो का हाल मुकाम बदल दिया है । अभी हाल ही में संपन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  योजना में ऐसे भी जोड़ो ने पुनः जिम्मेंदारों की कृपा से शादी रचाई जिनके पहले से ही दो - तीन साल के बच्चे हैं । सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु न्याय का प्रहरी अखबार ने जो मुहिम छेड़ा है कुछ दिनों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है और कई जिम्मेदार सलाखों के पीछे होंगे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?