क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल में मैरी क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2022
141


सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर रकसहा बाईपास रोड पर स्थित क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मैरी क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज की वेशभूषा में टॉफियां बाटी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में एकल नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के जूनियर, सब जूनियर व सीनियर श्रेणी में विभाजित थी। जिसमें 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल में संतोष कुमार गुप्ता, साकिर हुसैन, शिखा दास ने जूनियर वर्ग में सरगुन, सब जूनियर वर्ग में अंकित पांडेय, राधा एवं मुस्कान और सीनियर वर्ग में सैफ व रानी कुमारी को विजेता घोषित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम खान ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। वाइस प्रिंसिपल इफ्तेखार खान ने कहाकि क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विद्यालय में एकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। बच्चे निर्भीक होकर अपने परफारमेंस को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक हसनैन खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?