केवीएस मेडिकल कालेज मरदापुर पर शिविर में आये मरीजों का हाल पूछती वाइस चेयरमैन डा. वंदना यादव

By: Tanveer
Dec 24, 2022
222



गाज़ीपुर: केवीएस मेडिकल कालेज मरदापुर पर शनिवार को निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। सादात क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों की आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करने के साथ ही उन्हें दवा,चश्मा आदि प्रदान किया गया। शिविर में 155 लोगों का ऑपरेशन कर दवा दिया गया। इस मौके पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स गाजीपुर/वाराणसी की वाइस चेयरमैन व मनिहारी पंचम की जिला पंचायत सदस्य डॉ. वन्दना यादव, प्रशानिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, प्राचार्य इंजी. दिलीप राठौर, अनुज यादव, रामभरोस आदि रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?