सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत, अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

By: Izhar
Dec 24, 2022
134

गाजीपुर : जिला पंचायत, गाजीपुर की सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में 12.00 बजे दिन से अध्यक्ष, जिला पंचायत, श्रीमती सपना सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मा०विधायक-सदर, जखनिया, जमानिया, मुहम्मदाबाद , जंगीपुर के साथ ही विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीप्रकाश गुप्ता व जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, श्री सुजीत कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। बैठक में गत बैठक दिनांक-30.04.2022 के कार्यवाही की पुष्टि पर विचार के साथ ही जनपद के विकास कार्याे एवं जनसमस्याओं के समाधान पर वृहद चर्चा की गयी। जिला पंचायत द्वारा संचालित वाहन स्टैण्ड जमानियां, मुहम्मदाबाद के कार्याेत्तर अनुमोदन के साथ आवश्यक व्यवस्था किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। मा०सांसद, मा०विधान परिषद सदस्य, मा०विधायकगण प्राप्त प्रस्तावों पर सदन द्वारा विचार विमर्श किया गया।

ग्राम पंचायत चौकिया, विकासखण्ड-सदर के अन्तर्गत पोल सिपटिंग हेतु रू0-333871.00 जिला पंचायत से विद्युत विभाग को अन्तरण किये जाने की कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी। जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-2023 मूल बजट 2023-2024 अनुमोदित किया गया। विकासखण्डों के पन्द्रहवां वित्त, पंचम राज्य वित्त एवं मनरेगा की पूरक कार्ययोजना अनुमोदित की गयी। जिला पंचायत के दो कर्मियों के भवन अग्रिम का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में जिला पंचायत के राजस्व वसूली में काफी बढ़ोत्तरी के साथ ही जनपद के विकास के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय भवन 05 मंजिला, रेस्ट हाउस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स गाजीपुर नगर स्थित प्राचीन तालाब के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी को मिलकर दिया गया, जो स्वीकृति हेतु पंचायतीराज विभाग में प्रचलित है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?