ताजपुर कुर्रा निवासी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के गृह आगमन पर कांग्रेस के सचिव अहमद शमशाद ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

By: Izhar
Dec 22, 2022
141

ग़ाज़ीपुर: ताजपुर कुर्रा निवासी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नमरोज़ खान के अपने गृह आगमन पर नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के चेयरमैन एव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अहमद शमशाद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया 

इस मौके पर अहमद शमशाद ने कहा कि ग़ाज़ीपुर के गौरव के श्रेणी में है बड़े भाई नामरोज़ खान  उचच पद पर रहते हुये भी अपनी मिट्टी से खासा लगाव रहा है ग़ाज़ीपुर जमानिया के लिये और खास बात यह है कि इसी वर्ष कमिश्नर साहब को कोलकाता पुलिस में बेहतर सेवा के लिये महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया जो हम सभी के लिए गर्व की बात है ऐसे में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम अपने  विभूतियों का जोरदार स्वागत करें इसी क्रम में आज हम अंगवस्त्र देकर एक छोटा प्रयास किया है।

स्वागत में मेरे साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला चेयरमैन बड़े भाई जावेद अहमद खान मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?