तहसील, व्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा गांवों मे जाकर शिविर के माध्यम से जन शिकायतो को सुनकर उसका निस्तारण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2022
157

गाजीपुर: शासन द्वारा जनपद मुख्यालय,तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवनो/ग्राम सचिवालय पर दिनांक 19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोक शिकायतो के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन कर शिकायताकर्ता से उनके संतुष्टि का फीड बैक लिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज तहसील, व्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा गांवों मे जाकर शिविर के माध्यम से जन शिकायतो को सुनकर उसका निस्तारण किया गया।  तत्क्रम में दिनांक 23.12.2022 को जनपद स्तर पर अपरान्ह 03 बजे रायफल क्लब सभागार में एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मे जनपद स्तर पर गठित समिति के साथ बैठक कर कार्यक्रम को शत-प्रतिशत क्रियान्वन हेतु निर्देशित किया गया कि तहसील ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 19 से 25 दिसम्बर 2022 के मध्य सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ ही दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को मुख्यायल स्तर पर कार्यशाला आयोजित कराकर उसके फोटोग्राफ्स एवं लोक शिकायतो के निस्तारण की कहानियां भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि.रा.अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकाश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसावाल,ई डी एम विनय सिंह, सुभाष चन्द्र प्रसाद नेहरू युवा केन्द्र, आमिर अंसारी सूचना विभाग उपस्थित थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?