अल दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर' के संरक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक हाजी मु.करीम रज़ा ख़ाँ का हुआ सम्मान

By: Izhar
Dec 21, 2022
127


गाजीपुर: 'अल दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर' के संरक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक हाजी मु.करीम रज़ा ख़ाँ का हुआ सम्मान बज़्म-ए-अदब मनियां' के तत्वावधान में उर्दू पत्रकारिता के 200 वीं वर्षगांठ पूरे होने पर मशहूर-ओ-मारूफ़, राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध पत्रकार, स्वर्गीय 'हारून रशीद ख़ान अ़लीग' उसियावी के सम्मान में ग्राम मनियां, ग़ाज़ीपुर में आयोजित मुशायरा व कवि गोष्ठी में 'बज़्म-ए-अदब मनियां' के अध्यक्ष व इन्क़लाब उर्दू संपादकीय बोर्ड के सदस्य जनाब शाहनवाज़ ख़ान मोजाहिद मनियांवी तथा 'बज़्म-ए-अदब' के सचिव व दौलत हुसैन मुस्लिम इन्डियन इन्टर कालेज, प्रयागराज (इलाहबाद) के वरिष्ठ अध्यापक मंसूर आलम ख़ान मनियांवी द्वारा 'अल दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर' के संरक्षक, सम्मानित व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानाध्यापक हाजी मु.करीम रज़ा ख़ाँ का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके लिए म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक व संग्राहक 'कुँअर' मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ ने 'बज़्म ए अदब' की संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया है।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?