अर्नला पुलिस थाने के हवलदार 3000 रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

By: rajaram
Dec 20, 2022
222

पालघर : अर्नला पुलिस थाने में तैनात पुलिस हवलदार कमलाकर बिरवा मदने उम्र 44 वर्ष को एंटी करप्शन ब्यूरो पालघर 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई चल रही है आपको बता दें कि  शिकायतकर्ता के पिताजी का नॉट बेलेबल वारंट पुलिस थाने मे आया था उसी का फायदा उठाकर कमलाकर ने गिरफ्तार ना करने के लिए वा न्यायालय में हाजिर ना होने के लिए मामले को रफा-दफा करने के लिए कमलाकर बीरबा मोदी ने ने शिकायतकर्ता से 15000 की मांग की थी जिसके चलते शिकायतकर्ता ने जिसके चलते शिकार करता नहीं एंटी करप्शन ब्यूरो पालघर में शिकायत करने के बाद  नवनाथ जगताप पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित करके पुलिस का जल बिछाया गया । जिसके बाद 15000 हज़ार मे से पहिली किस्त का  3000 की रिश्वत लेते हुए कमलाकर बिरबा मदने को कर्नला पुलिस थाने के सामने  गिरफ्तार कर लिया जिसकी मामले की जांच चल रही है ।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?