To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुगलसराय : मानव सेवा ही सच्ची सेवा है मानव सेवा ही खुदा की सच्ची इबादत है । विगत 2 वर्षों से समाज में पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग तो भुखमरी के हालात पर पहुंच गया है कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा के बाद हालात और बदतर हो जाते हैं ऐसे में अगर समाज के समृद्ध लोग इन मजबूर और मजलूमों की सेवा करें तो धीरे-धीरे समाज का उत्थान हो जाएगा। जे डी हॉस्पिटल दुल्हीपुर द्वारा कंबल वितरण एक सराहनीय कदम है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज,जनाब अली अनवर अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा ।विशिष्ट अतिथि चेतना मंच संस्थापक डॉ विनय कुमार वर्मा ने अपने वक्तव्य में कबीर दास के दोहे का नवीनीकरण कहते हुए कहा कि साईं इतना दीजिए जामें जग समाय, मैं भी भूखा ना रहूं बचे सो जग के काम आए और उन्होंने जे.डी हॉस्पिटल के इस कार्य की खूब सराहना की ।
अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाजी निसार अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि पसमांदा समाज कोरोना काल में असहाय व लाचार हो गया है जरूरत है इनको रोजगार और सम्मान दिया जाए।अल मजीदून निशा हाजी जलालुद्दीन एजुकेशनल एवं हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जे.डी हॉस्पिटल दुल्हीपुर द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिनमें लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें समाज के कुछ सम्मानित व्यक्तियों द्वारा टोकन के माध्यम से चयनित करके हजारों व्यक्तियों को बुलाया गया तथा उन्हें कंबल दिया गया जे.डी हॉस्पिटल दुल्हीपुर विगत कई वर्षों से कड़ाके की ठंड में उन व्यक्तियों को कंबल वितरित करता है जिनको कंबल की अत्यंत आवश्यकता होती है जो समाज में निर्बल और असहाय हैं उक्त कार्यक्रम का सभी ने खूब तारीफ की तथा सभी ने जेडी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर जी अहमद का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्य करते हुए समाज की सेवा करने की कामना की ।उक्त अवसर पर हाजी जलालुद्दीन ,आफताब आलम, रफीक अंसारी,क्यामुद्दीन, जमालु,मसूर आलम,अफरोज, मुन्ना सिंह, अनिल पांडे, दिनेश, मुकेश, साहिल, तौफीक, तनवीर,राहुल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज अहमद ने किया । धन्यवाद ज्ञापन हाजी डा जलालउद्दीन ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers