जायसवाल टीवीएस पर बाइक मेले का शुभारंभ,हर कंपनी का बाइक एक्सचेंज ऑफर

By: Tanveer
Dec 14, 2022
297

गाजीपुर : जायसवाल टीवीएस हेतिमपुर में सोमवार  को चार दिवसीय बाइक मेले का एरिया मैनेजर उग्रेंस कुमार और विशाल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रोपराइटर शोभित कुमार जायसवाल ने बताया कि मेले का लाभ उठाने का यह बेहतरीन मौका है। मेले में ग्राहक किसी भी कंपनी की पुरानी बाइक को एक्सचेंज कर टीवीएस की किसी मॉडल्स की नई बाइक घर ले जा सकते हैं। प्रथम दिन 28 बाइक की बुकिंग हुई। बाइक की बुकिंग पर बैग फ्री दी जा रही है। इस मौके पर अभिषेक, तेज बहादुर, नरेंद्र, रवि, अजय आदि उपस्थित रहे। फर्म के अधिष्ठाता शिव शंकर जायसवाल ने आभार जताया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?