सरकार का शिक्षकों के साथ रवैया ठीक नहीं.. जिलाध्यक्ष सर्फुद्दीन खाँ

By: Tanveer
Dec 14, 2022
275


गाजीपुर : अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की एक अहम बैठक, मदरसा जामिया अरबिया मलिकुल उलूम शादियाबाद, गाजीपुर में की गई। आधुनिक विषय हिन्दी, गणित, भूगोल, विज्ञान व अंग्रेजी पढ़ाने वाले इन शिक्षकों का मानदेय विगत कुछ वर्षो से भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के सामने गुखमरी की समस्या आ गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्फुद्दीन खाँ ने की। जिला सचिव अब्दुल कुद्दूस ने अपने भाषण में कहा कि हम शिक्षकों के साथ सरकार का रवैया ठीक नहीं है जब कि बच्चों को शिक्षित कर हम राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं।  बैठक में शाकिर अली, गु० मुस्लिम, जमीला बेगम, अतहर खाँ, सदरुद्दीन, महफूज अहमद, मु० इर्शाद, आजाद, मु हुसैन, उम्मे रमन, फिरोज अहमद, तबस्सुम सिद्दीकी, राम प्रसाद सिंह, रामदरस कुशवाहा, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?