संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 14, 2022
247

सेवराई : (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बसुका गांव में एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई। महीला का शव कमरे में पड़ा हुआ था और गले में फंदा लगा था। सुचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में  लेकर विविध कार्यवाही में जुट गई। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। मौके पर फार्रसिक टिम भी पहुंच कर साक्क्ष एकत्र किए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसुका गांव निवासी हसनैन अली की पत्नी सगुफ्ता बेगम अपने ही घर के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। स्कूल से घर लौटीं बच्चीयों ने मां का शव को देखकर सोर मचाने लगी।शोर सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। मौत की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जमानियां क्षेत्रीय अधिकारी विजय आनंद शाही के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गई।मृतक के पति ने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग और अश्लील वीडिओ का हवाला देते हुए अंदेशा जताया। मालूम हो कि कुछ महीनों से बसुका गांव में नृत्य कला के नाम पर  अश्लील और वेश्यावृत्ति का मामला र्चचा में है।इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी विजय आनंद शाही ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?