To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा पचौरी गांव निवासी सहजानन्द सिंह उर्फ सोनू सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष किया गया नियुक्त, लोगो मे हर्ष।
जानकारी अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के पचौरी गाँव निवासी सोनू सिंह को श्री राजपूत करणी सेना का भदौरा ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठा. दुर्गेश सिंह दीपू व प्रदेश सचिव विकास सिंह एवं गाजीपुर के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदु के अनुशंसा पर सोनू सिंह की यह नियुक्त की गयी है। साथ ही उन्होंने आशा जताया है कि सोनू सिंह इस पद की गरिमा व सम्मान को बनाये रखते हुए संगठन की ओर से मिली जम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। इसके साथ ही नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि संगठन की मजबूती को अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा कार्यकाल के दौरान पद का व्यक्तिगत, राजनीतिक उपयोग, अनुशासनहीनता या किसी भी तौर पर संगठन को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में तुरंत पदमुक्त कर दिया जायेगा। दूसरी ओर श्री राजपूत करनी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष का पदभार दिये जाने पर सोनू सिंह ने संगठन व प्रदेश सचिव विकास सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। सोनू सिंह ने बताया कि राजपूत करणी सेना के द्वारा दिए गए इस पद पर रहते हुए हम सभी लोगों के मान सम्मान व समस्याओं के निस्तारण के लिए तैयार रहेंगे। ईमानदारी और निष्ठा के साथ मिले नए जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers