तलवार जैसे हथियार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाने वाले आरोपी को पुलिस एनआर किया गिरफ्तार

By: rajaram
Dec 01, 2022
167


मुंबई :  तलवार जैसे हथियार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आप को बता दे की यह घटना 25/11/22 को 00.30 बजे लगभग प्रद्युम यादव नामक ने विक्रोली पूर्वी मुंबई के विक्रोली रेलवे स्टेशन के पास मच्छी मार्केट के पास सोनवणे चाल, सभाराज डेयरी में एक सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिट के अपने कब्जे में तलवार जैसे घातक हथियार के साथ अपने जन्मदिन का केक काटते हुए हत्यारे का वीडियो वायरल हो गया। पूरे भारत मे तलवार जैसे घातक हथियार निकालाना  व दिखाना पाबंदी है । उसके बाद भी खुले आम केक काटकर जन्मदिन मनाया जाने के आरोप मे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

शस्त्र निषेध आदेश पुलिस आयुक्त, बृहन्मुंबई द्वारा जारी किया गया था।जिसके लिए आरोपी यादव के खिलाफ संख्या 143/2022 भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 4, 25 के तहत महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1)(ए) 135 एम.पी.ओ. 1951 के तहत आयुक्त के कर्फ्यू आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। करके पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कदम व उनकी टीम कर रही है 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?