कार बनी आग का शोला

By: Mohd Haroon
Nov 26, 2022
164

जौनपुर : नगर के शास्त्री ब्रिज (नए पुल ) पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक चलती कार अचानक आग का शोला बन गई। लबे सड़क पर कार में आग लगने से उसमे सवार लोग भाग निकले और रास्ते से गुजर रहे लोगो मे अफरा तफरी मच गया। स्थानीय जनता मिट्टी व पानी डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज शाम आज़मगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की कार आ रही थी कार जैसे ही पुल को पार किया तो इंजन से धुंवा निकलने लगा , धुंवा देखते ही वाहन में सवार सभी लोग बाहर निकल आये । जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार आग का शोला बन गई। पल भर में लाखों की कार राख में तब्दील हो गई।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?