जेसीआई जौनपुर चेतना ने 14 अवार्ड जीत के रचा इतिहास

By: Mohd Haroon
Nov 18, 2022
265


जौनपुर : जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) ने लखनऊ के रमाडा होटल में हुए दो दिवसीय जेसीआई इंडिया, जोन थ्री के कन्फ्लुएंस जोनेकॉन में प्रतिभाग कर जीते कुल 14 अवार्ड। कन्फ्लूएंस जोनेकॉन - पूरे सत्र में जेसीआई इंडिया, जोन थ्री की सभी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों को सराहने का एक मंच रहा। जहां पे सभी उपस्थित संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

कन्फ्लूएंस जोनेकॉन के होस्ट जेसीआई बिस्वान एलिट जेड अध्यक्ष जेसी उत्साह राजवंशी एवम् उनकी टीम के द्वारा की गई शानदार तैयारी की उपस्थित सभी लोगो ने सराहना की। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव के बताया कि -"कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई सेनियोट्री एस. रविशंकर, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जेसी सौजन्य हेगड़े, विशिष्ट अतिथि आईपीएनपी जेसी राखी जैन, जोन थ्री के सभी पूर्व मंडलाध्यक्ष, मंडलाध्यक्ष जेसी हिमांशु अग्रवाल व मंडल की टीम और जोन थ्री से आए हुए सभी जेसीआई सदस्य उक्त अवसर के साक्षी रहे। यह हमारी चेतना के लिए गर्व की बात है की संपूर्ण जौनपुर जिले में सर्वाधिक अवार्ड जीत कर मिडकॉन की भांति जोनेकॉन में भी चेतना ने इतिहास रच दिया। मैं हमारी पूरी संस्था सदस्य एवम् सभी पूर्व अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देती हु।"जेसीआई जौनपुर चेतन की अध्यक्ष ने अवार्ड की कैटेगरी का विस्तार करते हुए कहा कि - "हमारी संस्था को सबसे पहला अवार्ड आउटस्टैंडिंग इंडिविजुअल डेवलमेंट प्रोग्राम ऑफ द जोन का मिला, दूसरा अवार्ड आउटस्टैंडिंग नेशनल फ्लैगशिप प्रोग्राम ऑफ जोन का मिला, तीसरा अवार्ड जोन प्रेसिडेंट एक्सीलेंस फॉर आउटस्टैंडिंग लेडी लोकल आर्गेनाइजेशन ऑफ जोन का मिला, चौथा अवार्ड इंडिविजुअल कैटेगरी में न्यू लेडी जेसी का मिला, जेडपी रिकॉग्निशन में बेस्ट लोकल आर्गेनाइजेशन इन प्रोग्राम एरिया (विनर), बेस्ट लोकल ऑर्गेनाइजेशन इन ट्रेनिंग एरिया (रनर), बेस्ट लोकल आर्गेनाइजेशन इन मैनेजमेंट एरिया (रनर), जेडडी रिकॉग्निशन, जेडपी रिकॉग्निशन, कंक्योरेंट सेशन में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग (विनर) जेजे जयंती श्रीवास्तव को मिला, सेल्फी कांटेस्ट (विनर) जेसी एचजीएफ रिचा गुप्ता को मिला, फोटो कॉलेज कांटेस्ट (विनर) जेसीआई जौनपुर चेतना को मिला और बैनर डिस्प्ले (रनर) जेसीआई जौनपुर चेतना ने अपने नाम किया।"कन्फ्लूएंस जोनेकॉन में जेसी एचजीएफ सोनी जैसवाल, जेसी एचजीएफ रिचा गुप्ता, जेसी एचजीएफ अनीता सेठ, जेसी जूही वर्मा, जेजे जयंती श्रीवास्तव, जेजे मेधांश श्रीवास्तव व जेसी लॉर्ड सर्वजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?