युवक को मारपीट कर किया घायल , पुलिस जांच में जुटी

By: Izhar
Nov 17, 2022
222

गहमर : (गाजीपुर) स्थानीय गांव के खेलुराय पट्टी में गांव के ही तीन युवकों द्वारा एक युवक को मारपीट कर घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने गहमर थाने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

जानकारी अनुसार गांव के खेमनराय पट्टी निवासी विकाश सिंह पुत्र संजय सिंह ने गहमर थाने में तहरीर दिया कि वह बुधवार को शादी का कार्ड बाटने के लिए गांव के खेलुराय पट्टी में गया हुआ था कि वहां पर मौजूद अमन सिंह और अमित सिंह पुत्रगण अरविंद सिंह और सौरभ सिंह पुत्र गुलटेनी सिंह ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। लाठी और हॉकी के प्रहार से उसको गंभीर चोट लगी है पीड़ित का आरोप है कि उसको मारने के लिए चाकू भी निकाला गया था। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि मारपीट की घटना की तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?