जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2022
159

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से सम्बद्ध  300 बेड ट्रेनिंग अस्पताल गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे कई जगह कमियां पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए  ठिकेदार को नोटिस जारी कर वसूली का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान  काम बन्द मिला जिसका उन्होने कारण भी पूछा। कार्यदायी संस्था द्वारा माह फरवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपने सुपरविजन मे मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य कराने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा0 आन्नद मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकरी डा0 हरगोविन्द, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?