छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 16, 2022
166

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव स्थित राम रहीम  महाविद्यालय में बुधवार को बच्चों के बीच स्मार्टफोन का वितरण एस डी एम राजेश प्रशाद द्वारा किया गया। 

राम रहीम महाविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ एस डी एम राजेश प्रशाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ववलित कर के किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम को गति दी गयी।

बच्चों को संबोधित करते हुए एस डी एम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क छात्र छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है, जिसके चलते अब छात्र मोबाइल के द्वारा दुनिया भर में होने वाली सभी हलचलों के बारे में जानकारी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान शिक्षा अब इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है ऐसे में छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन की आवश्यकता है। इस फोन का वे अपनी शिक्षा के प्रति सदुपयोग करे न कि दुरुपयोग।

इसी क्रम में  महाविद्यालय के प्रबंधक  कर्नल रणजीत उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जहां एक ओर गरीबों को फ्री राशन दे रही है। वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा क्षेत्र में बढ़ने के लिए फ्री टेबलेट स्मार्ट योजना प्रारंभ की है जो सराहनीय है ,उन्होंने बताया कि कुल 51 छात्र छात्राओं के बीच स्मार्टफोन वितरण किया गया है। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ ए के श्रीवास्तव ,डॉ संतोष उपाध्याय, सुशील राय,विनोद सिंह,शशिकान्त उपाध्याय, अरविंद सिंह,शशि खरवार,राम गोविंद उपा.,नागेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?