तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 15, 2022
140

सेवराई : (गाजीपुर) रेल यात्री कल्याण समिति भदौरा के महामंत्री संजीव कुमार सिंह द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को मेल के द्वारा चेयरमैन रेलवे बोर्ड भारत सरकार को भेजा गया।

चेयरमैन भारतीय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली भारत सरकार को पत्र प्रसिद्ध करते हुए रेल यात्री कल्याण भदौरा के महामंत्री संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व पंजाब मेल पटना कोटा और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। जिसे कोरोना के नाम पर बंद कर दिया गया। अब जब कोरोना का संक्रमण कम हो गया है और ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति हो रहा है। ऐसे में भदौरा रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारण यहां के करीब 40 गांव के यात्रियों को आवागमन करने में काफी असुविधा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भारतीय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमैन को पत्र लिखकर भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रुक रही सभी तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?