3 अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2022
209


सेवराई : (गाजीपुर) एसडीएम के द्वारा अभियान चलाते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन पर कार्रवाई की गई है। 3 अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ते हुए सीज कर दिया गया है। जबकि एक ट्रॉली मौका का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले।

सेवराई एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के संचालन व खनन की शिकायत मिल रही थी। करहिया रेलवे हाल्ट के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्राली को रुकने का इशारा किया गया जिस पर एक ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को मय बालू व चालक समेत पकड़ लिया गया। सेवराई चौकी पर सीज किए गए तीनों ट्रैक्टरों को रखा गया है। वही खनन अधिकारी को खनन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध बालू खनन व मिट्टी खनन नहीं होने दिया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?