ट्रेन आने की सूचना से पहले बन्द रहती हैं टिकट खिड़की

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 19, 2018
500

उत्तर प्रदेश:सेवराई स्थानीय रेलवे स्टेशन  के टिकट काउंटर बंद होने से यात्रियों को टिकट लेने में हो रही है परेशानी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र भदौरा रेलवे स्टेशन पर समस्याओं का अंबार लगा है। टिकट खिड़की बंद होने की वजह से टिकट लेने में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। विगत दिनों 1 जून को काला दिवस मनाते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर भदौरा बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके किया था विरोध प्रदर्शन। बृहस्पतिवार के दिन यात्रियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टिकट लेने के लिए यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे वहां टिकट खिड़की बंद मिली पड़ी जिसे यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ी वही यात्रियों ने यही नहीं सोच पाए कि आखिरकार टिकट खिड़की क्यों बंद है। जब की खिड़की पर 24 घंटे टिकट मिलने का बोर्ड लगा हुआ है वही टिकट खिड़की बंद होने की वजह से यात्री इधर-उधर भटक रहे थे तभी सेवराई गांव निवासी समाजसेवी राकेश सिंह पिंटू स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने के लिए गए तो उन्होंने भी टिकट लेने के लिए जब टिकट खिड़की पर गए तो वहां टिकट खिड़की बंद होने पर इसका कारण स्टेशन मास्टर से पूछें कि यह टिकट खिड़की क्यों बंद है स्टेशन मास्टर ने कहा कि इस समय कोई ट्रेन न होने की वजह से खिड़की के पलों को चिपकाया गया है

इस संबंध में स्टेशन मास्टर मिथिलेश कुमार पाठक ने बताया कि खिड़की बंद नहीं की गई है उसे बस चिपकाया गया है क्योंकि इस समय ट्रेन लेट होने और  कोई ट्रेन इस समय ना होने की वजह से खिड़की को चिपकाया गया है  यात्रियों को इस काउंटर से हर हाल में टिकट मिलेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?