पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

By: Mohd Haroon
Nov 13, 2022
206

जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई  थी जिसको लेकर क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हो चुकी थी वही आज सिकरारा थाने की पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार लुटेरों के पास से 8 मोबाईल, दो चाकू व 2640 रुपया बरामद किये।

गिरफ्तार हुए राकेश सरोज पुत्र भोला सरोज निवासी अरूआँवा , राजा सरोज पुत्र लालचंद सरोज निवासी अरूआँवा, राहुल गौतम पुत्र समरजीत गौतम निवासी पहसना, शुभम पुत्र राजपति सरोज निवासी बड़ेरी सिकरारा के थानाअध्यक्ष विवेक तिवारी व उप निरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा व सैफ व कांस्टेबल शशि चौहान, कांस्टेबल राजू कुमार ने किया गिरफ्तार।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?