जल जीवन मिशन के तहत हो रहे प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 12, 2022
167

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ब्लाक परिसर में चल रहे प्रशिक्षण के आज तिसरे दिन राजमिस्त्री का कार्य करने वालों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें किट प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक सूर्यकांत बलवंत ने बताया कि क्षेत्र के होनहारो को रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि निकट भविष्य में वह स्वयं के रोजगार के बदौलत अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर सकें।

रेवतीपुर ब्लाक परिसर में आयोजित जल जीवन मिशन के तहत हो रहे प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक सुर्यकांत बलवंत ने बताया कि इस प्रशिक्षण में फीटर, पलम्बर, पंप आपरेटर, मोटर मैकेनिक, राजमिस्त्री आदि का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें ब्लाक के प्रत्येक ग्राम पंचायत से तेरह लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि आगे चलकर जल जीवन मिशन में इनका सहयोग प्राप्त होगा। जल जीवन मिशन अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं को पूरा करने में रोजगार से जोड़ते हुए इनका कार्य लिया जाएगा।

राजमिस्त्री में फीता, करनी, बसुली, छोटी करनी का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त लोग गांव के पानी टंकी, नाली आदि का जरूरत के अनुसार ग्राम प्रधान के माध्यम से सहयोग करेंगे। आगे बचे हुए ट्रेड का प्रशिक्षण चलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान कल्यानपुर रमेश यादव, जमालुद्दीन खां, उपेन्द्र यादव, पियूष कुमार , संजय चौधरी आदि रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?