80 बूथों पर बीएलओ के द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 12, 2022
163


सेवराई : (गाजीपुर) चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को सेवराई तहसील क्षेत्र के करीब 80 बूथों पर बीएलओ के द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलुप्त करने व शुद्धिकरण का कार्य का आयोजन किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अंतिम रूप से तैयार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक बूथ पर विशेष रूप से शिविर आयोजित की गई। 18 वर्षीय वैसे भारतीय नागरिक जो अब तक किसी कारणवश अपना नाम मतदाता सूची में नहीं दर्ज करा पाएं हैं, उनका नाम जोड़ा जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ एजाज अहमद ने बताया कि वैसे लोग दो दस्तावेज यथा जन्मतिथि से संबंधित एक एवं दूसरा आवास प्रमाण पत्र से जुड़ा दस्तावेज के साथ प्रपत्र संख्या 6 भर कर संबंधित बीएलओ के पास जमा करेंगे। वहीं किसी के मृत्यु या किसी का नाम यदि मतदाता सूची से विलोपित करना हो तो वैसी स्थिति में प्रपत्र संख्या 7 भर कर जमा करना है। जबकि मतदाता सूची में दर्ज नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, गृह संख्या या किसी भी तरह का शुद्धिकरण कराना हो तो प्रपत्र संख्या 8 भरकर जमा करना है। वहीं मतदाता सूची से नाम किसी अन्यंत्र क्षेत्र में दर्ज कराने के लिए प्रपत्र संख्या 8 क भरना है। उन्होंने कहा कि शिविर के पहले दिन सेवराई तहसील क्षेत्र के कुल करीब 80 मतदान केंद्र में प्रपत्र 6 कुल 451 भर कर बीएलओ के जरिए जमा किया गया। लोगो ने भर बीएलओ के पास जमा कराया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?