नूर मोहम्मद ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड

By: Mohd Haroon
Nov 11, 2022
173

जौनपुर : बशीरपुर गांव के निवासी नूर मोहम्मद 11 वर्ष ने गोआ में आयोजित जूनियर वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। नूर मोहम्मद के शुक्रवार को घर वापस आने पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। उक्त गांव निवासी मोहम्मद आसिफ का पुत्र नूर मोहम्मद कक्षा छह में पढ़ता है। बचपन से ही खेलकूद तथा ताइक्वांडो में उसकी रुचि रही। वह प्रांतीय स्तर की कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है। गोआ में आयोजित जूनियर वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, असम, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेश के लगभग 90 बच्चे उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। जनपद से कोच संजीव साहू के साथ नूर मोहम्मद भी अन्य कई बच्चों के साथ गया गया था। घर वापस आते ही गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने उसे माला पहनाकर स्वागत किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद आसिफ तथा कोच को दिया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?