उपजिलधिकारी के अधिकारियो की अवैध गोदामों की कारवाई से जनता खड़े किया प्रश्न

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 10, 2022
321


मुंबई : एम पूर्व विभाग के अंतर्गत सर्वे क्रमाक 80 पार्ट 1 पर कई सालो से बने कई अवैध गोदानो को आज तोडक कारवाई किया गया लेकिन अस्थानिक जनता ने तोड़ाक कारवाई करने आए अधिकारियो को एक तरफा अधूरी कारवाई करने का आरोप लगाया । आप को बता दे की कुर्ला स्क्रेप असोसियन प्रशासन  कुर्ला से इस जगह पर द्वारा कई साल पहले भूखंड पर से जगह दिया था लेकिन  जितने लोग इस जगह पर दिया गया उससे और अधिक लोग अवैध तहरीके से बड़े बड़े गोदाम बनाकर भाड़े पर देकर महीने कई हजारे रुपए कमा रहे है ।


लेकिन एक सवाल खड़ा होता है प्रशासन की कार्य शैली पर जब अवैध तरीके से अवैध झोपड़े बनाया जाता है। तो अस्थानिक पुलिस वा प्रशासन के लोग क्या करते है । जब की सबसे पहले अस्थानिक पुलिस की होती है जब भी पुलिस के कार्यक्षेत्र में कोई भी अवैध कारोबार होता है तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन अधिकारी की जवाब देही होती की जिस विभाग से पत्र लिख कर कारवाई करने की मांग करे । लेकिन ऐसा नहीं होता है । क्यों की अवैध कारोबारियों अवैध काम करने से पहले पुलिस को पहले की सेटिंग किया करते है ।

इसलिए विभाग को जानकारी नहीं होती है और अवैध झोपड़ी बनाकर तैयार होता है । तो प्रशासन जग उठता है लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है । उसके बाद प्रशासन कारवाई करने के लिए अनेक विभाग को पत्र लिखता है अवैध झोपड़े की कारवाई करना है । फिर पुलिस मनपा , जिल्हाधिकारी ,के लोग मिला कर अवैध झोपड़े को तोड़क कारवाई करती है । जिसमे प्रशासन को कई लाख रुपए खर्च होता है । आज की कारवाई में मानखुर्द के पुलिस अधिकारी व महिला अधिकारी पल्लवी बड़ी संख्या के बंदोबस्त में करीब 20 से 30 झोपड़ी का तोड़क कारवाई सम्पन हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?