सदर के जंजीरपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट,मामूली विवाद में युवक की पीटकर हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2022
244

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के जंजीरपुर गांव में सोमवार रात मामूली बात पर दो पक्षों ने फिर विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों घेरबंदी कर दूसरे को जमकर पीटा।

लाठी डंडों से हमलाकर युवक के सिर समेत शरीर पर कई जगह प्रहार किए। सिर में लाठी लगने के बाद उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में घायल अरसद रजा को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों से नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के जंजीरपुर गांव में सोमवार रात खूनी संघर्ष ने एक युवक की जान ले ली। ग्रामीणों के अनुसार गांव के दो पक्षों में रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी है। बीती रात अरसद रजा अपने मकान के पास बने शौचालय से घर आ रहा था। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में पड़े अरसद रजा को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथिमक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रामविलास चौबे, शिवम चौबे, नितेश चौबे, बुलबुल चौबे, आकाश तिवारी और राजेश विश्कर्मा पर मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली टीबी सिंह में बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?