पढ़िये:कार्य सम्राट मा.संजय रामचंद्र तुर्डे मनसे नगरसेवक, वार्ड क्र.१६६ की राजनीतिक कैरियर के बारे

By: Naval kishor
Jul 19, 2018
490

कार्य सम्राट मा.संजय रामचंद्र तुर्डे मनसे नगरसेवक, वार्ड क्र.१६६ की राजनीतिक कैरियर के बारे में  खबरे आज भी के संवदाता ने नवल किशोर ने संवाद ।

सवाल :आप पार्टी में कब से जुड़े है और जुड़ने का क्या कारण है?

जबाब: मैं सामाजिक कार्य से कई सालों से जुड़ा हुं, कई सारे सामाजिक कार्य किए हैं. आमलोगों से जुड़कर उनकी समस्या हल की लेकिन मेरा सामाजिक कार्य करते हुए सामान्य तरीके से काम कर रहा था लेकिन मेरा सामाजिक कार्य का नाम नहीं हो रहा था फिर मुझे राजनीतिक पार्टी की खोज थी। तब मैने मनसे पार्टी से हमारा संपर्क हुई और  मनसे पार्टी प्रमुख राज साहेब ठाकरे से मुलाकात हुई और हमारी सामाजिक कार्य से जुड़े रहने संघर्ष उनके समझ में आया तो उन्होंने मुझे अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया और उनका साथ मिला। उन्होंने अपनी पार्टी में जगह दी।

मैं राजसाहब के राय, मनोगत और मार्गदर्शन से प्रेरीत होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़ गया। माननीय राज साहब ठाकरेजी ने हमारी कार्य कुशलता को देखकर २००५ में विभाग प्रमुख का पद सौंपा जिसमें ६ प्रभाग अध्यक्ष (विभाग प्रमुख) बना।

 सवाल :आपने सामाजिक कार्य क्या क्या किए हैं?

जबाब :सामाजिक कार्य में मेडिकल वैâम्प लगवाए हैं. जरुरत मंदो को जो सहयोग चाहिए उस तरह से हमने सहयोग किया. कला,क्रिडा, संस्कृति, खेलों, जन सुविधा उपलब्ध कराई. इस दौरान माननीय मनसे पार्टी प्रमुख राजसाहेब ठाकरेजी ने हमें नगरसेवक चुनाव लड़ने का मौका दिया और मैं नगरसेवक चुनकर आ गया. नगरसेवक बनने में हमारे कार्यकर्ता, मनसे कार्यकर्ता यहां के आम जनता ने हमेेंं पुरा सहयोग दिया और मैं नगरसेवक बना. इस वार्ड के लोगों का हम पर विश्वास है और उन्होंने हमें जिताया. मैं आशा करता हूं कि जिस विश्वास से लोगों ने हमें जिताया है उस विश्वास को कायम रखते हुए मैं उनकी हर समस्या का निवारण करुंगा.


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?