चोरों के हौसले बुलंद थाने से चंद कदम की दूरी पर ही लाखों की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 06, 2022
230

गहमर : (गाजीपुर) जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद चोरों ने शनिवार की रात थाने से चंद कदम की दूरी पर ही लाखों के लूट की घटना को अंजाम दे डाला और इसकी खबर आम जनमानस की रखवाली में बगल में बैठी हुई पुलिस को नहीं हुई। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगो आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय गांव के गहमर थाने से लगभग 20 मीटर की दूरी पर ही रोहन ट्रेडर्स की नाम से किराना एवं जनरल स्टोर की एक होल सेल दुकान है। शनिवार की रात दुकानदार मनोज चौरसिया अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह दुकान खोलने के पश्चात जब उन्होंने दुकान का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान अस्त व्यस्त था। कैश काउंटर तोड़कर नकदी गायब थी। घटना की जानकारी पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि चोर पीछे की दीवाल से चढ़कर दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किये हैं। दुकान की प्रोपराइटर सोनी चौरसिया  द्वारा गहमर थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक काउंटर से 27 हजार नकद और करीब 73 हजार रुपये के काजू ,किसमिस और बादाम की चोरी हुई है। वहीं चोरो द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। कैश काउंटर पर लगे सीसीटीवी में चोर द्वारा कैश निकालते की घटना पूरी तरह से कैद हुआ है।वहीं दबी जबान ग्रामीणों का कहना था कि थाने के बगल में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी,यह पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के लोग रात दिन केवल शराब एवं गो तस्करों से धन उगाही में लगे हैं।इस संबंध में कोतवाल पवन उपाधयाय ने कहा तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रहीं है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?