मंत्री ने योग प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2022
223

गाजीपुर  : आज दिनांक 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सिधौना ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर हर दिन हर घर आयुर्वेद 2022, सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में आयुष स्वास्थ्य मेगा इवेंट आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्र ( दयालु ) ने किया । मा0  मंत्री जी ने कैंप का उद्घाटन फीता काटकर किया।  सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी ने धन्वंतरी भगवान का दीपोत्सव किया तत्पश्चात गांव में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की । माननीय मंत्री जी  का स्वागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजीपुर डॉक्टर शिव दुलार यादव पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजीपुर डॉ आनंद विद्यार्थी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी वाराणसी डॉक्टर भावना द्विवेदी, मंडली यूनानी अधिकारी डॉ नियाज जिला अहमद, जिला होम्योपैथ अधिकारी डॉक्टर संपूर्णानंद गुप्ता ने माल्यार्पण व शाल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने अपने संम्बोधन में आयुर्वेद को अथर्ववेद का उपवेद  एवं ब्रह्मा जी के मुख से निकली विद्या बताया। उन्होंने कहा की महर्षि चरक एवं महर्षि धन्वंतरि  ने काशी में जन्म लिया और आयुर्वेद को आगे बढ़ाया।उन्होंने  महर्षि सुश्रुत को शल्य चिकित्सा का जनक बताते हुए आयुर्वेद ,योग ,होम्योपैथी यूनानी के महत्व को बताते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का अनुरोध किया तथा जिले में स्थित चिकित्सालयों के बारे में जानकारी दी कि आप वहां पर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं ।इस अवसर पर मा 0 मंत्री जी ने योग प्रशिक्षण शिविर का  फीता काटकर उद्घाटन किया तथा योग प्रशिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में , योग प्रशिक्षक रूद्र प्रकाश तिवारी, विनय कुमार गुप्ता नम्रता तिवारी, रामविलास राम अवधेश चौहान ने योग सिखा कर कर योग के महत्व को अपने स्वस्थ जीवनशैली में अपनाने हेतु प्रेरित किया। हजारों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया तथा किसानों को निशुल्क बीज एवं औषधि पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अन्य जिलों से भी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिंदेश्वरी सिंह ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ,डॉ रजनीश यादव ,डॉ राजेश गुप्ता, डॉ दिलीप कुमार समीक्षा बरनवाल डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ अतुल अग्रवाल , रेनू पटेल फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?