स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज अधिकारी- लालजी दुबे

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2018
382

रिपोर्ट:मारूफ़ अहमद खान

सेवराई । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अंतर्गत देवकली गांव में शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर पहुंचकर जमीनी सच्चाई से रूबरू हुए ।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अंतर्गत देवकली गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 166 शौचालयों का निर्माण सूची के अनुसार कराना प्रस्तावित है जिसकी धनराशि भी खाते में भेज दी गई है । मंगलवार को जिलाधिकारी  के बाला जी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे देवकली गांव में घर-घर जाकर के शौचालयों की गुणवत्ता व उसके जमीनी सच्चाई का स्थलीय निरीक्षण किया ।उन्होंने लाभार्थियों से भी शौचालय निर्माण में आने वाले किसी भी परेशानियों को खुलकर बताने के लिए भी प्रेरित किया वही ग्रामीणों से शौचालय में ही शौच करने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करें । इस संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूची के अनुसार कुल 166 लाभार्थियों को शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें 101 शौचालयों का निर्माण लगभग हो चुका है और सभी शौचालय मानक के अनुसार गुणवत्ता युक्त बनाया गया है शेष शौचालयों का निर्माण भी शीघ्र करा लिया जाएगा जिससे गांव के किसी की बहू - बेटियों को खुले में शौच करने न जाना पड़े ।

इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत रमाकांत सिंह , एडीओ एसटी मृत्युंजय कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता कुशवाहा, प्रधान कमलेश कुशवाहा , सिंहासन राम ,धर्मेंद्र राम  सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?