लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2018
451

उत्तर प्रदेश: सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास गहमर के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

ट्रक पर सरिया लदे होने के कारण सारा सरिया बिखर गया, चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

क्षेत्र के देवकली गांव के पास बिहार प्रान्त के फतुहा पटना से सरिया लादकर सोमवार को एक ट्रक गाजीपुर जनपद जा रहा था यह अभी मंगलवार को सुबह करीब तीन बजे गहमर थाना के देवकली गांव के पास पहुंचा ही था कि चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया। ट्रक पलटने से उस पर लदा सरिया खेत मे बिखर गया। वही ट्रक चालक बक्सर के नियाजीपुर निवासी मनोज यादव 35 वर्ष मामूली रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने ट्रक पलटने की सूचना वाहन स्वामी को दी। ट्रक चालक मनोज यादव ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?