उल्हासनगर 3 लोकमान्य तिलक नगर सेक्शन 20, खेती एरिया बना नशेडी और गंजेडियो का अड्डा..

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 18, 2022
1144

थाना : उल्हासनगर 3 लोकमान्य तिलक नगर सेक्शन 20, खेती एरिया बना नशेडी और गंजेडियो का अड्डा बता दें कि उल्हासनगर 3 के लोकमान्य तिलक नगर सेक्शन 20, खेती एरिया नशेडी और गंजेडियो का एक अड्डा बन गया हैं यहाँ नशेडि और गंजेडियो द्वारा लडकियों को अकेला देखकर छेडछाड और बलात्कार जैसी घटनाएँ हुईं हैं लेकिन बदनामी और डर के कारण कोई मामला दर्ज नहीं हुआ अभी कुछ दिन पहले भी अवनीश जगदीश राय ने एक लडकी को अकेला देखकर उसके घर जबरन घुसकर छेडखानी की जिसकी शिकायत सेंट्रल पोलिस स्टेशन के साथ एसीपी, डिसीपी, अतिरिक्त आयुक्त को  दी हैं, और दिनांक 17/10/2022 को भी इस एरिया के नशेडी अवनीश जगदीश राय नामक लडके द्वारा एक 12 वर्षिय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई। 

जिसकी शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में कराई गई और श्री सुभाष विष्णु पंसारे पोलिस निरिक्षक मामले की जांच कर रहे हैं, आरोपी फरार हैं, मिली जानकारी के अनुसार अवनीश जगदीश राय अपने कुछ साथियों के साथ खेती एरिया में चरस गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थ बेचता है युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर उनका भविष्य खराब कर रहा हैं, पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इस घटना को गंभीरता से लेकर इस लडके और इसके साथियों जो नशीले पदार्थों का धंधा करते हैं उन पर जल्द से जल्द सक्त कार्यवाई करें ताकि भविष्य में कोई नशेडी गंजेडि या कोई व्यक्ति मासूम बच्चियों पर गंदी नजर डालकर छेडखानी ना करें ।।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?