टारगेट मुगलसराय नौ विकेट से फाइनल में सोनेट क्लब आगरा से हारी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 18, 2022
272

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल जूनियर क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आगरा के सोनेट क्लब में सोनेट आगरा और टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत के पहले खेलते हुए टारगेट स्पोर्ट्स 18 ओवर में सिर्फ 81 रन पे ऑल आउट हो गए जिसमे अमन ने 19रन हर्ष ने 12 रन  अखिल 15 रन बनाए सोनट आगरा की तरफ से माइक ने 2 विकेट लिया मनाल ने दो विकेट अवधेश b गणेश तीन तीन विकेट लिया जवाब में 13 ओवर में ही एक विकेट पे सोनेत आगरा ने मुकाबला जीत के खिताब अपने नाम कर लिया टीम की तरफ से मनल ने 39 नाबाद रन बनाए जिसमे चार चौवा और तीन छक्का शामिल थे कृष्णा ने नाबाद 30 रन बनाए जिसमे चार फोर शामिल थे मैन ऑफ फाइनल मनल को दिया गया मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवधेश को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज अमन शर्मा और बेस्ट गेंदबाज गणेश को चुना गया विजेता टीम को कप और तीस हजार कैश उप विजेता को पंद्रह  हजार और कप दिया गया  अंपायर कृष्णा और अनुराज थे मैच रेफरी शौजब हुसैन थे चीफ गेस्ट इदरीस अली एम आई एम महासचिव आगरा थे वीआईपी गेस्ट मजहर अली और फैजान खान थे संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया थैंक्स आयोजक मोहम्मद कासिम ने दिया इस अवसर पे अर्पित गौतम धीरज ,मुस्कान और तुलसी मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?