समाधान दिवस पर 96 आवेदन पत्रों में 9 आवेदन पत्रों का किया निस्तारण

By: Izhar
Oct 15, 2022
143


सेवराई : (गाजीपुर) तहसील मुख्यालय पर शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 96 फरियादियों ने आवेदन पत्र दिए जिसमें मौके पर ही 9 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया।


जिलाधिकारी के नेतृत्व में सेवराई तहसील पर समाधान दिवस में बार एसोसिएसन के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने निबंधन कार्यालय पूर्ण होने के पश्चात कार्य शुरू नही किये जाने से सम्बंधित पत्रक सौपा, साथ ही तहसील परिसर में पीने की पानी सहित जेनरेटर आदि की समस्याओ से अवगत कराया। जिस पर डीएम ने इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में बिजली के तार टूटकर गिर जाने से एक भैंस की हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा नही मिलने पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पीड़ित को 2 दिनों के अंदर मुआवजा देने का आदेश सुनाया। इस मौके पर सीएमओ, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डीएसओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाद आपूर्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश चौरसिया, तहसीलदार अमित शेखर, सीडीपीओ एजाज अहमद, कोतवाल गहमर पवन उपाध्याय, एसओ दिलदारनगर, नगसर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?