To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाज़ीपुर) स्थानीय गहमर पुलिस द्वारा मंगलवार को चोरी की मोटर साइकिल,मोबाइल व 4000 रुपया के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर संगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार गहमर थाने से संबंध कामाख्या चौकी के चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार मिश्र मय हमराह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भ्रमणसील थे कि मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तगण को नगदीलपुर तिराहे के पास से चोरी की एक अदद मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर फर्जी नम्बर प्लेट के साथ व एक अदद सैमसंग मोबाइल चोरी की व 4000रु0 लूट के साथ गिरफ्तार किया गया ।चोरी की मोबाइल के सम्बन्ध मे थाना गहमर में 28.07.2022 को मु0अ0सं0 201/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा चोरी की मो0सा0 का सम्बन्ध बिहार से है तथा बरामद 4000 रुपये थाना कोतवाली गाजीपुर के मु0अ0सं0 502/22 धारा 394 और चोरी की एक अदद मो0साइकिल व फर्जी नम्बर प्लेट के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 266/22 धारा 41,411,414,420,467,468,471 IPC थाना गहमर पर पंजीकृत किया गया है ।
इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि उ0नि0 श्री बृजेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी माँ कामाख्या धाम थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह मंगलवार की देर शाम कामाख्या मन्दिर के पीछे नगदीलपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि तीन लुटेरे व चोर एक मो0साईकिल से रेवतीपुर की तरफ से आ रहे है इनके पास चोरी की मो0साइकिल, मोबाइल व रुपये है आने वाले व्यक्तियो का आड मे खडे होकर इंतजार करने लगे थोडी देर बाद एक मो0साइकिल पर तीन व्यक्ति आये जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 चालक मोटर साइकिल को तेज गति कर के भागना चाहा कि घेर कर नगदीलपुर पुलिया रोक लिया गया।
नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव पुत्र शिवजी सिंह ग्राम चौसा नरबतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया एवं जामा तलाशी से अपने पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से 1200/ रु0 नगद बरामद हुआ व लालबचन राम पुत्र लक्ष्मण राम तातवा ग्राम चौसा नवतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया तथा जामा तलासी से पहने हुए पैट की बायी जेब से 1300/रु0 नगद बरामद हुआ, और अनुराग कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद नि0 ग्राम चौसा बाजार थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया जिसके जामा तलासी से पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से 1500/रु0 नकद तथा बाए जेब से एक अदद मोबाइल कीपैड काले रंग की सैमसंग कम्पनी का बरामद हुआ।
पूछताछ पर तीनो ने अपना जूर्म स्वीकार करते हुए दिनांक 27.07.2022 को माँ कामाख्या मन्दिर के पीछे चोरी की घटना तथा दिनांक 07.10.2022 को थाना कोतवाली गाजीपुर मे लूट की घटना तथा बिहार से मोटर साइकिल चोरी करने की बात बतायी।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, उ0नि0 बृजेश मिश्रा ,का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 अश्वनी यादव , शशिभूषण शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers