पढ़िये;मैं बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्ववादी चरित्र एवं शेर जैसे व्यक्तित्व से प्रेरित हुआ-बसंत नकाशे

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2018
543

मैं बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्ववादी चरित्र एवं शेर जैसे व्यक्तित्व से प्रेरित हुआ-बसंत नकाशे

श्री बसंत शिवराम नकाशे शिवसेना नगरसेवक, वार्ड क्र. १८६ से खबरेआज भी संवदाता ने संवाद किया। 

सवाल:आप कितने साल से शिवसेना से जुड़े हैं

जबाब:मैं २५ साल से शिवसैनिक के रुप में कार्यरत हुं. ५ साल शाखा प्रमुख रह चुका हूं और एक सामान्य शिवसैनिक के रुप में काम करता हूु. मुंबई के धारावी के लोग हमारे सामाजिक कार्य और हमें सामान्य शिवसैनिक के रूप में २५ सालों से जानते हैं.

सवाल :आप क्या सोचकर और किस बात से शिवसेना से जुड़े ?

जबाब:मैं हिंदु हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्ववादी विचारोंसे प्रेरित होकर एवं सर्वसामान्यों के लिए कुछ करने के विचार से शिवसेना से जुड़ा. हमारे पिताजी भी शिवसेना में ही कार्यरत थे. 

जबाब:आप शिवसेना से ही क्यों जुड़े और किसी पार्टी से जुड़ेने का मन नहीं किया ? नगरसेवक कैसे बने?

जबाब: मैं शिवसेना में १९९३ से शिवसेना कार्यकर्ता के रुप में जुड़ा और  इस दौरान हमारी कार्य कुशलता को देखते हुए शिवसेना प्रमुख माननीय बालासाहेब ठाकरे एवं उद्धव साहेब ठाकरे ने हमें मार्गदर्शन देकर ५ बार शाखा प्रमुख बनने का आशिर्वाद प्रदान किया. हमारी यह सब पार्टी अध्यक्ष  परिश्रम देखकर उन्होंने अपने मार्गदर्शन में नगरसेवक बनाया. इसमें धारावी के आम जनता का भी हमें मार्गदर्शन मिलता रहता है.

हमें पार्टी प्रमुख उद्धव साहेब ने सरहा. मेरे काम को देखा. मुझमें यह क्षमता देखी. हम पर अटूट विश्वास किया. एक शिवसैनिक को  सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते देखा. मैं इस लायक हूं कीr नहीं उन्होंने मेरे शाखा प्रमुख के काम को देखते हुए नगरसेवक बनाया. ये मेरे अपने लिए एक विश्वास की कसौटी के समान है. और मैंने विश्वास के साथ पार्टी प्रमुख एवं धारावी के आम जनों के विश्वास एवं उनकी सहायता से मैं इस स्थान पर हूं. मैं आशा करता हुं की धारावी के आमजनों का विश्वास जो मेरे उपरोज है वह कभी टुटने नहीं दुंगा.

सवाल:आप कट्टर हिंदुवादी शिवसेना में रहते हुए ५ बार शाखा प्रमुख बने फिर नगरसेवक और मुंबई महानगर पालिका में जाकर बैठे और जनता से जुड़े रहे इससे आपको क्या अनुभव मिल रहा है?

जबाब:हमें बहुत अच्छा अनुभव मिल रहा है. अनुभव के साथ हमें उद्धव साहब एवं धारावी के जनता से बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है. समय-समय पर माननीय उद्धव साहेब एवं धारावी के लोगों ने अच्छा मार्गदर्शन किया है. उद्धव ठाकरे साहब के मार्गदर्शन में काम करने पर बहुत आनंद होता है. माननीय स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरेजी के विचार एवं उद्धव साहबजी के विचार एक जैसे हैं. युवानेता श्री आदित्य ठाकरेजी का भी विचार वैसा ही है. मैं इन तिनों के सहयोग एवं धारावी के जनता के सहयोग से नगरसेवक बना.

सवाल:आप धारावी के जनता को किस तरह से सेवा करते हैं?

जबाब:मैं धारावी के लोगों के बीच २४ घंटे सेवा पर उपस्थित रहता हूं. सुबह ७ बजे से लेकर रात १२ बजे तक मैं अपना समय धारावी की जनता को देता हुं और जनता में रहकर काम करता हुं और आगे भी करता रहुंगा. एवं जनसेवा कर रहा हुं. इस लिए तो जनता ने हमें मेरा कार्य देखकर यहां से नगरसेवक बनाया है. हमें जनता का बहुत साथ मिलता है.  

सवाल:आप अपने वार्ड में १ साल नगरसेवक रहते हुए जो किस भाव से और क्या काम किया?

जबाब:मैंने अपने वार्ड में पुरे विश्वास के साथ काम किया है. जो काम २५ सालों में नहीं हुआ वह काम मैंने १ साल में कर दिखाया है और आगे करता रहुंगा. धारावी के पुरे स्लम एरिया है इसमें कार्य करते हुए बहुत आनंद अनुभव करता हुं. जो भी यहां के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है यह मेरा सौभाग्य है. शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो राजनीति न करते हुए समाजनिती का काम करने में विश्वास करती है और मेरा भी वही विश्वास है. मैं ज्यादा राजनीति न करते हुए मैं समाजसेवा में विश्वास करता हूं. चाहे जो भी हो पार्टी के लोग हो या विपक्ष के या कोई भी हमारे पास सभी के लिए दरवाजा खुला रहता है. जो भी आता है मैं उसका हर तरह से मदद करता हूं. मैं अपने वार्ड के अन्तरगत लोड़वाला रास्ता जो पहले नहीं बना था वो बनाया. संत ...रास्ता, शिवशक्ती नगर, चंदेरी मैदान का सुशोभिकरन, दगड़ी बिल्डिंग, अन्ना सेठ चाल, शास्त्रीनगर, महाराना प्रताप नगर ये सब मैं जहां रास्ता नहीं था, जहां पानी नहीं था, बिजली नहीं थी, वहां वहां ये सब काम किया फिर नई पानी की पाईपलाईन बिछाई. पानी की पाईपलाईन वितरीत किया गया. सिमेंट क्रॉक्रीटीकरण करके कई चाल में लादी भरण कई जनसुविधा का सामान वितरीत किया गया. कला क्रिडा एवं सांस्कृती क्षेत्र में हम सहयोग करते है. सांस्कृती से जुड़े मित्र मंडल एवं सामाजिक कार्यों को भी प्रोत्साहन देते रहते हैं एवं मल निस्सारण, गटर, पानी बिजली, शौचालय का काम समय समय पर होते रहता है. 

सवाल:आप शिक्षा अभियान में कितने सहयोग करते हैं या स्कुल कॉलेजों में आना जाना या देख रेख वैâसे करते हैं?

जबाब:जहां तक शिक्षा अभियान का सवाल है मेरा मानना है कि शिक्षा अभियान को और आगे बढ़ाना चाहिए.                                वैसे मैं खुद अनपे वार्ड के स्कुलों में महिने में १ से २ बार जाकर इसका परीक्षण करता हूं. स्कुलों में बच्चों की वैâसे पढ़ाई होती है, शिक्षक मौजूद है या नहीं. शिक्षक विद्यार्थियों को वैâसे पढ़ाते हैं. उनकी सुरक्षा वैâसे होती है. स्कुल में पानी, शौचालय, बिजली, बैठने की क्षमता वैâसे है. विद्यार्थियों की उपस्थिती और शिक्षकों की उपस्थिती पर भी नजर रखता हूं.

सवाल महानगरपालिका म्युनिसिपल स्कूल की बात है तो मनपा से २७ वस्तु बच्चों को मिलती है. जिसका समय-समय पर वितरीत किया जाता है. हमारा यही लक्ष है की मनपा स्कूल  में बच्चे ज्यादा से ज्यादा आएं और शिक्षक भी उपस्थित रहे. इन सभी बातों को हम ध्यान में रखते हुए महिने में सरकारी हो या गैरसरकारी विद्यालय में हम जाकर जांच करते रहते हैं.

सामान्य काम :    कई जगहों पर जेष्ठ नागरिक एवं सामान्य लोगों के लिए आरोग्य शिबिर का आयोजन किया जाता है. ज्येष्ठ नागरीकों के लिए बैठने की जगह बनाई है. सभी जगह कचरा पेटी वितरीत कि है. जेष्ठ नागरीकों के लिए कई जगह बैठने की आराम खुर्चीबनाई गई है. ७ शौचालय का निर्माण का काम चल रहा है. कई सेवा तो मैं अपने खर्चे से की है धारावी पुलिस स्टेशन का सहयोग मिला है.

एरीया का नाम :   १) नाईक नगर, २) प्रेमनगर ३) शताब्दीनगर, ४) कालीभरणी, ५) पी.एम.जी.पी.कॉलनी, ६) राजीव गांधी नगर, ७) पिवळा बंगला, ८) पारसी चाल, ९) काळाकिल्ला, १०) संग्रामनगर, ११) अशोक मिल कम्पाउण्ड

सवाल:आनेवाले लोकसेवा और विधानसभा चुनाव में आपकी क्या भुमिका रहेगी?

जबाब:आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तो पार्टी प्रमुख की क्या भुमिका रहेगी ये तो वही तय करेंगे. जहां तक मेरी राय है वो भी हमारे कार्यकर्ता शिवसैनिक और धारावी की जनता पुरी मेहनत से काम करेंगे और धारावी में शिवसेना का ही आमदार चुनकर लाएंगी. ये हम और हमारे कार्यकर्ता एवं धारावी के लोगों का विश्वास है. शिवसैनिकों का मानना है कि युती नहीं तो अच्छा है. क्योंकि जो हमारे शिवसैनिक जुने पुराने है उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?