रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी की बैठक, उर्जावान व्यक्ति को सचिव बनाने को कहा ... जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 10, 2022
202

गाजीपुर : रेडक्रास सोसाईटी सेवा भाव से बनी होती है और उसमे जो भी सदस्य होते है वे समाज मे बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए इस संस्था से जुडते है। जनपद में इसे पुनर्जीवित करने एवं समाज मे अच्छा से अच्छा कार्य हो, जिसे हेतु संस्था मे उर्जावान लोगो को सम्मिलित किया जाये, अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जाये एवं कुछ अन्य कार्य जैसे की ‘‘नेकी की दिवार जो पूर्व मे बनी हुई है को और व्यवस्थित रूप देकर उसे संचालित करने का कार्य जिससे जरूरत मंद लोगो को पुराने कपड़े उपलब्ध हो सके , दिव्यांग बच्चो को कैम्प लगाकर जैकेट का वितरण एंव स्कूलो में हाईजीन का प्रमोट करने के लिए साबुन का वितरण एवं अन्य विषयो  पर  चर्चा की गयी । यह सब बाते आज दिनांक 10.10.2022  दिन सोमवार  को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी की बैठक जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सदस्यों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त पिछली बैठक के एजेण्डा विन्दू की समीक्षा एंव क्या-क्या निर्णय लिए गये है की जानकारी ली। पिछली बैठक की कार्यवाही की कार्यवृत्ती उलब्ध न होने का कारण पूछनें पर बताया गया कि संस्था में नियुक्त सचिव का आवास जनपद से बाहर होने के कारण उनका आगमन कम होता है जिससे कार्य प्रभावित होता है जिसपर जिलाधिकारी ने उर्जावान व्यक्ति को रेडक्रास सोसाईटी का सचिव बनाने को कहा । क्योकि सचिव जब एक्टिव नही रहेगे तो कार्य प्रभावित ही होगां। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रेडक्रास सोसाईटी के द्वारा टी बी के मरीज को गोद लेने तथा पोर्टल पर फीड कराने को कहा।  अध्यक्ष महोदया ने यह भी कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य को आम जन मे प्रचार-प्रसार, पंपलेट के माध्यम से बताया जाए जिससे की रेड क्रॉस सोसाइटी में कार्य सुचारू रूप से हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी  डॉ हरगोविंद सिंह, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द मिश्रा, रेडक्रास सोसाईटी से  सरदार दर्शन सिंह, रवि कांत राय, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?