गंगा को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 10, 2022
187


गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड सदर के यूनियन ग्रामीण रोज़गार प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में गंगा दूतों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं लोगों को मां गंगा के प्रति कैसे जागरूक करना है विषयो पर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जिला पंचायत सदस्य शैलेश राम ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नही है बल्कि भारत की जीवन रेखा है हम सभी को भाग्य से मां गंगा का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है हम सभी को आगे आना चाहिए ।

ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने  कहा कि गंगा हमारी जमीन को उपजाऊ बनाती हैं हम सभी मां गंगा से प्राप्त करते ही आ रहे है आज गंगा में प्रदुषण बढ़ गया है इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को श्रमदान करना होगास समाजसेवी सरोज राय ने भी गंगा जल के महत्त्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रेम सागर, सुभाष चन्द्र प्रसाद, निदेशक आरसेटी अजीत प्रसाद, गौतम, गोविंद यादव, पारस नाथ, कन्हैया राम आदि लोग उपस्थित रहे । सभी का स्वागत जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने किया एवं आभार जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?