जल्द रिलीज हो सकती है सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी'

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
353

तमाम विवादों में घिर चुकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश दिया कि वह इस फिल्म को एक हफ्ते के भीतर 'ए' प्रमाण पत्र जारी करे। बता दें, इससे पहले सीबीएफसी ने फिल्म में 10 कट लगाने का सुझाव फिल्म के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी को दिया था लेकिन अपने आदेश में हाई कोर्ट ने उन 10 में से 9 कट को खारिज कर दिया है। फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' हिन्दी के मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है। यह उपन्यास साहित्यिक और सांस्कृतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया था। इस फिल्म में सनी देओल और साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज पर इसलिए रोक लगी थी क्योंकि पहली नजर में फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत होने का खतरा महसूस हो रहा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?