रसूल की आमद पर हुआ मिलाद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 06, 2022
353


By : मो0 हारून 

जौनपुर :  माहे रबीउल अव्वल का चांद के बाद से  ही पूरे शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू हो गई हैं । 10 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी पूरे अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा । इसे लेकर मुस्लिम मोहल्लों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है । शहर के मुस्लिम मोहल्लों, मदरसों, मस्जिदों आदि धार्मिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा है।  आगामी ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में हिस्सा लेने वाले फन सिफागिरी के अखाड़े वह अंजुमन के दस्ते अपने अपने उस्ताद व निजामी के सरपरस्ती में मास्की (अभ्यास) करना शुरू कर दिए हैं । इसी क्रम में सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वावधान में कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे से मिलादे व अकबर नातेनबी जलसा सीरतुन्नबी का  आयोजन हो रहा है । 12 रवि अव्वल  तक चलेगा।  मिलाद के आठवें दिन  जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी ने किया। जिसमें उलमा ए इकराम   दिल ईमान अफरोज  ने तकरीर किया। नातिया शायरों ने अपने कलाम को पेश किया और  सरवरे कायनात पर दुरुद व सलाम भेजा गया । महफिल को खिताब करते हुए मौलाना नसीम रजा ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए । आप को सारी इंसानियत के लिए भेजा गया।   हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलते हुए पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी।  इस मौके पर सेंट्रल सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद अजीम, संरक्षक असलम शेर खान,  मरकजी सीरत कमेटी के सदर हफीज शाह,  नायब सदर शकील मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी अशफाक मंसूरी,  मौलाना ताजउल इस्लाम, अजीमुल्ला राईन , समीर असलम, गुड्डू, आदि लोग मौजूद थे । अंत में आए हुए लोगों में तबर्रुक वितरित किया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?