पढ़िये:कार्य सम्राट श्रीमती गंगा कुणाल माने, कुणाल माने काँग्रेस नगरसेवीका, वार्ड क्र.१८३, की पूरी कहानी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 17, 2018
594

श्रीमती गंगा कुणाल माने, कुणाल माने

काँग्रेस नगरसेवीका, वार्ड क्र.१८३, धारावी,मुंबई से खबरे आज भी न्यूज़ से नवल किशोर शाह नेकी बात कही में दिये गए पूरे बात चीत ।

सवाल :आप काँग्रेस पार्टीसे जुड़े और क्यों जुड़े ?

जबाब: मैं और मेरा परिवार पूरे काँग्रेसी है. क्योंकि काँग्रेस की विचारधारा सर्वधर्म समभाव की है. काँग्रेस सभी सामान्य लोगों को लेकर सभी पक्ष पार्टीयों को लेकर चलती है. मेरा परिवार ४० सालों से काँग्रेस से जुड़ी है. मेरे पिताजी नरेश पहलवान माने काँग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता थे. हमारे पिताजी काँग्रेस में १९९२ में पहलीबार नगरसेव़क बने. इस दौरान मेरे पिताजीने अपने पंâड के अलावा अपने खर्चों से कई कार्य किये हैं. इस दौरान मैंने अपने पिताजी के मार्गदर्शन से पार्टी में जुड़ा रहा और एक सामान्य काँग्रेसी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहा. फिर पार्टी ने हमे १९९७ नगरसेवक बनाया इस दौरान मेरी पत्नी गंगा भी पार्टी से जुड़ी वह भी काँग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और फिर नगरसेवक बनी. इस तरह हमारी पीढी ४० साल से धारावी की आम जनता से जुड़ी है और हम यहां भी जनता को पुरी इमानदारी से सेवा करते हैं. 

सवाल :आप जब नगरसेवक थे तब आपने अपने वार्ड में क्या क्या काम किया?

जबाब: मैं जब नगरसेवक १९९७ में बना तब मैंने अपने वार्ड में बहुत सारे काम किए. शौचालय बनाया, गटर का काम शुरू करवाया. कई सड़क का डांबरीकरण किया जहां पर साफ-सफाई नहीं थी हमनें वहां पर लादीकरण किया. पानी, बिजली का बंदोबस्त करवाया. मेरे समय में प्रेमनगर के अंदर-बाहर रास्ते का काम किया. मैदान का निर्माण, स्कुल को मदद, जनसुविधा उपलब्ध है.

आप भी पत्नी गंगा माने को नगरसेविका बनकर एक साल हो गया. वो किस तरह से काम करती है. उनके फंड से क्या क्या काम हुआ?

कई सारे गटर का काम किया. शौचालय का निर्माण हुआ और शौचालत निर्माणाधीन है. बाकी के पुराणे काम थे उन्हे शुरु किया. धोबीघाट से लेकर शौचालय में साफ-सफाई, गटर सफाई, प्रेमनगर तक चार शौचालय बनाये. अब तक जहां बिजली पानी नही था वहां बिजली, पानी की व्यवस्था किया. पानी कनेक्शन तथा पाईपलाईन का काम किया. ये जो सब काम हो रहे हैं वो हमारे फंड  से हो रहे हैं. 

सवाल:शिक्षा अभियान को आप किस तरह से देखते हैं और स्कूल , कॉलेज में कितनी बार आप हर महिने अपने वार्ड से जाते हैं? उनकी देखरेख करते हैं?

हर महीने अपने वार्ड के स्कुलो में जरूर जाते हैं. उनके कामकाज को देखते हैं. बच्चों की जरुरतों को समझते  हैं और जितना हो सके उनको मदत करते हैं.

आपका परिवार ४० साल से काँग्रेस में है आपको पहले की और अभी  की राजनीति में क्या फर्वâ नजर आता है?

जैसे उस समय में मुरली देवरा, मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष के रुप में गुरुदास कामत, कृपाशंकर सिंह, चांदुरकर जैसे बडे नेताओं के मार्गदर्शन से काम करते रहे हैं. आज भी वही मार्गदर्शन है.

वर्तमान समय में संजय निरुपम है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इनसे आपको वैâसा अनुभव मिला और मिल रहा है?

पहले भी हमे पूर्व अध्यक्षों का मार्गदर्शन अच्छा मिला और आज भी वर्तमान अध्यक्ष संजय निरुपम जी का व श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी का मार्गदर्शन हमें बहुत अच्छा मिल रहा है. राहुला गांधी के मार्गदर्शन से सारे कार्यकर्तांओं को नई ऊर्जा  मिल रही है. आनेवाले समय में हमारी पार्टी नई तरंग लेकर आएगी और काँग्रेस की सरकार बनेगी. 

प्लास्टीक बंदी से वर्तमान समय में जनता परेशान है. क्या प्लास्टिक बंद होना चाहिए?

प्लास्टिक बंद होनाही चाहिए. यह एक अच्छा भाग है. क्योंकि प्लास्टिक से गटर, नाला जाम होते हैं. जहां देखो सड़क पर सड़क किनारे पर प्लास्टिक पेâकी रहती है. इससे पर्यावरण दुषित होता है. 

वर्तमान समय में जनता महंगाई से गुजर रही है. आपका क्या मत है?

देखिये महंगाई से सारी जनता खासकर आम नागरीकों का इसका मुसीबतों का सामना करना पड रहा है. उसके पहले जीएसटी फिर नोटबंदी जैसी कई सारी मुसिबते आ रही है. पेट्रोल, डिजेल, गैस, दाल-चावल और कई सारे गृह वस्तु महंगी हो गई है.

वर्तमान सरकार जो आई है वह आम जनता के लिए परेशानी लेकर आई है.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?